बेगूसराय में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत! नवविवाहित दंपति ने एक साथ की आत्महत्या

Bihar : बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बहदरपुर गांव में पति-पत्नी ने कर लिया हैं आत्महत्या , बताया गया हैं कि उक्त घटना जिले के लाखो थाना अंतर्गत बहदरपुर गांव वार्ड- 6 की बताई गई है.मृतक दंपति की पहचान 21 वर्षीय शुभम कुमार और पत्नी की पहचान मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है.

Advertisement

 

स्थानीय लोगों ने बताया है कि दोनों ने लगभग 6 महीने पहले अंतरजातीय विवाह प्रेम प्रसंग में किया था.वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.वहीं इस घटना के संबंध में लाखो थाना अध्यक्ष ने बताया है कि आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आई है.

 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है , घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisements