Vayam Bharat

ENG vs SL टेस्ट में घटी दर्दनाक घटना, 149 KM/H की बाउंसर पर बल्लेबाज हुआ घायल, ले जाना पड़ा अस्पताल

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन श्रीलंका को दूसरी पारी के दौरान एक बड़ा झटका लगा. एक श्रीलंकाई बल्लेबाज को दर्दनाक चोट का सामना करना पड़ा. इस चोट के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज को लाइव मैच में मैदान छोड़ना पड़ा. ये घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के 18वें ओवर में दूसरी गेंद पर घटी.

Advertisement

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को एक गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका की दूसरी परी के 18वें ओवर में चांदीमल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की एक घातक गेंद पर चोटिल हो गए. वुड ने इस ओवर की दूसरी गेंद बाउंसर थी, जिसे दिनेश चांदीमल समझ नहीं सके और ये गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी. इस घटना के बाद चांदीमल की दाहिने अंगूठे और तर्जनी अंगुली में काफी दर्द दिखाई दिया और फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा. लेकिन अंगूठे की सूजन बढ़ती गई और वह आगे नहीं खेल सके. ऐसे में दिनेश चांदीमल को रिटायर हर्ट होना पड़ा.

दिनेश चांदीमल जब रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़कर गए तब वह 10 रन पर खेल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायर हर्ट होने के बाद दिनेश चांदीमल को हॉस्पिटल ले जाया गया है. उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है क्योंकि उनकी चोट गंभीर बचाई जा रही थी. हालांकि दिनेश चांदीमल के एक्स-रे में कोई फ्रैक्चर नहीं आया है और वह फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं.

श्रीलंका की टीम ने इस मैच की पहली पारी में 236 रन ही बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए. खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ के बल्ले से एक शानदार शतक देखने को मिला. उन्होंने महज 24 साल, 42 दिन की उम्र में ये सेंचुरी लगाई. इसी के साथ जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए. जैमी स्मिथ ने इस पारी में कुल 111 रन बनाए, जिसके चलते उनकी टीम पहली पारी में ये बड़ा स्कोर बना सकी और 122 रनों की बढ़त हासिल की.

Advertisements