बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा : सात बहनों के इकलौते भाई की मौत, अनियंत्रित होकर खंबे से टकराई बाइक

 

बिजनौर के धामपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. शेरकोट के मोहल्ला समना सराय निवासी रमेशचंद्र का 17 वर्षीय पुत्र गर्व आर्य अपने मुंह बोले भाई की बारात से लौटते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.

यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे हुआ. गर्व, शाहजादपुर-हरेवली रोड स्थित एक मैरिज हॉल से घर लौट रहा था. रास्ते में नूरपुर छिपरी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

 

गर्व दसवीं आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था और अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था. इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया है. परिवार की विनती पर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisements
Advertisement