Left Banner
Right Banner

धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा – वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल

कुरुद :  धमतरी जिले में फिर एक सड़क हादसा हुआ है. जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि लगभग आठ लोग घायल हो गए है.इस घटना से वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त को पटेल समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सिहावा गए थे.

 

 

कार्यक्रम होने के बाद सभी तूफान वाहन से वापस लौट रहे थे, तभी सिक्सलेन विशाखापट्टनम रोड से वापस आ रहे थे कि राजपुर के आगे सड़क पर रखे मुरुम के ऊपर वाहन चढ़ने से वाहन पलट गया.

 

इस हादसे के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना में मेघा निवासी बुजुर्ग सुखाऊ राम पटेल 65 वर्ष पुत्र बुधराम की मौत हो गई. जबकि लगभग आठ लोग घायल हुए हैं.सूचना मिलने पर कुरूद और मगरलोड पुलिस पहुंच गई थी.

 

घायलों को 108 एंबुलेंस से कुरूद इलाज के लिए भेजा गया.मृतक का शव पंचनामा के बाद मगरलोड पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.घायलों में कुमार पटेल 58 वर्ष पुत्र ठाकुर राम ग्राम मंदरौद, मनोज पटेल 46 वर्ष पुत्र भीषण पटेल ग्राम खैरा, पुरुषोत्तम पटेल 32 वर्ष पुत्र ललित पटेल ग्राम मेघा, तुलसीराम पटेल 45 वर्ष पुत्र गुलाब राम ग्राम कोकड़ी, नीरज पटेल 35 वर्ष पुत्र थनेश्वर पटेल ग्राम सेलदीप इसके अलावा लगभग चार लोग और घायल हैं.

Advertisements
Advertisement