गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा: गैस लदे ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, 3 घायल

गोंडा: यूपी के गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कोल्हमपुर माता मंदिर के पास अयोध्या से आ रही एक कार गैस लदे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

घटना 10 मार्च की सुबह हुई जब अयोध्या से आ रही कार कोल्हमपुर माता मंदिर के पास एक गैस से भरे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में रागिनी तिवारी (निवासी शाह धनावा, बाबागंज) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके श्वसुर दिवाकर पांडेय (निवासी सेमराई, बाबागंज), बेटा अवीरल पांडेय और पति रवि तिवारी घायल हो गए.

 

रवि तिवारी की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस.के. यादव ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रवि तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

परिवार में मचा कोहराम

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

 

Advertisements