Left Banner
Right Banner

मऊगंज में दर्दनाक सड़क हादसा : सड़क पर आए भैंसों के झुंड से बाइक टकराई, दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

मऊगंज : थाना क्षेत्र के अंतर्गत डगडौआ गांव के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.यहां अचानक सड़क पर आए भैंसों के झुंड से बाइक टकराने के बाद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बेल्हा नानकार गांव निवासी जितेंद्र साकेत और रिंकू साकेत किसी काम से मऊगंज आए हुए थे.दोनों गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे मऊगंज से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे डगडौआ गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक सड़क पर भैंसों का एक बड़ा झुंड आ गया.तेज गति में आ रही बाइक सीधे मवेशियों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए.

 

ग्रामीणों ने घटना को देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया.अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि रिंकू साकेत के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि जितेंद्र साकेत के सीने में गहरी चोट है.दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर मवेशी बिना नियंत्रण के घूमते रहते हैं, जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement