मऊगंज, रीवा : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत लोढ़ी गांव के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.यह हादसा बुधवार शाम लगभग 4 बजे घटित हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहन साहू (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत गोइडर का निवासी था.हादसे में घायल व्यक्ति पन्नालाल कोल (49 वर्ष) भी उसी गांव का रहने वाला है.दोनों व्यक्ति लोढ़ी गांव से अपने घर गोइडर लौट रहे थे कि तभी अचानक एक टर्निंग पर बाइक असंतुलित होकर फिसल गई. इस दौरान मोहन साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पन्नालाल कोल गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही हनुमना थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
हादसे की खबर जैसे ही गांव में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर स्थानीय भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता और ग्राम पंचायत गोइडर के सरपंच भी अस्पताल पहुंचे.भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया और शासन-प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया.