मऊगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा कन्हैया बंधा के पास शाम करीब 6:30 बजे हुआ.
जानकारी के अनुसार, लौर थाना क्षेत्र के छपरा डिहार गांव निवासी बृजलाल आदिवासी अपनी पत्नी मुन्नी आदिवासी के साथ मऊगंज के पटेहरा गांव स्थित ससुराल गए थे. ससुराल से लौटते समय कन्हैया बंधा के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुन्नी आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बृजलाल को गंभीर चोटें आईं.
हादसे की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतका के शव को मऊगंज के सिविल अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि रात होने की वजह से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया 15 अप्रैल की सुबह पूरी की जाएगी, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश की जा रही है. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करता है. परिवार अब न्याय की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहा है.