Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, चार घायल

मिर्ज़ापुर :  उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र क़े हलिया-ड्रमण्डगंज मार्ग हथेड़ा गांव में बुधवार की दोपहर दो बाइको की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.

Advertisement

जबकि दूसरे बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को उपचार क़े लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया है जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया है जबकि एक युवक की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव निवासी 18 वर्षीय विकास बाइक से अपनी बहन 15 वर्षीय राधा व 13 वर्षीय पूनम के साथ अपने बहन के घर हलिया थाना क्षेत्र क़े एक गांव में आया था जहां से वापस घर लौट रहा था.

जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग पर हथेड़ा गांव में पहुंचा की समाने से आ रहे बाइक सवार मधूरा निवासी 45 वर्षीय सर्वेश व हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवा गांव निवासी 35 वर्षीय योगेश की बाइक से आपने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार विकास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

जबकि दूसरे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया ज़हां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे बाइक सवार सर्वेश के सिर में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया.

विकास की मौत की सूचना पर बहन पूनम व राधा रोने बिलखने लगी थीं. चारों घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करने क़े बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव के साथ पहुंचकर मृत युवक क़े परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है.

मृत युवक छह भाइयो में सबसे छोटा था. जिसकी अभी शादी नहीं हुई है. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो युवक हेलमेट भी नहीं लगाया था. दो दिन हुआ बाहर से घर आया था दोनों बहनों के साथ रिश्तेदार के यहां घूमने आए थे.

Advertisements