पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार कार, पांच कारोबारियों की मौत

बिहार के पटना से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह सभी बिजनेसमैन थे. हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कर ने एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार सभी कारोबारियों की मौत मौके पर ही हो गई. हादसा पटना-गया फोरलेन पर हुआ.

जानकारी के अनुसार, परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात यह हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई.

मृतकों की पहचान

  • राजेश कुमार
  • सुनील कुमार
  • कमल किशोर
  • प्रकाश चौरसिया
  • संजय कुमार

सभी मृतक पटना के कुर्जी और पटेल नगर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं. जबकि हादसे का शिकार बनी गाड़ी राजधानी के पटेल नगर के गांधी मूर्ति के निवासी संजय कुमार सिन्हा की बताई जा रही है. गाड़ी का नंबर BR 01HK 271 7 से बताया जा रहा है.

पटना लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब सभी कारोबारी फतुहा से पटना लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी. हादसे के बाद कार सीधे जाकर ट्रक से टकराई और उसमें फस गई. करीब 50 मीटर तक कार घसीटती चली गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने बताया- सभी कारोबारी कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों का बिजनेस करते थे.

सदमे में मृतकों के परिजन

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सभी शव कार में फंसे हुए थे. जिसने भी यह मंजर देखा, उसकी रूह कांप गई. पुलिस ने कटर से कार काटकर सभी शव बाहर निकाले. फिर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी गई. सभी मृतकों के परिजन सदमे में हैं. मामले में जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement