Left Banner
Right Banner

सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार तीन छात्रों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत

सहारनपुर: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड पर बाइक सवार तीन छात्रों को सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तीनों छात्रों का एक-एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. एक छात्र की मौत हो गई.

बिहारीगढ़ निवासी लक्ष्य सैनी, कपिल और गुरविंद्र को बाइक से डाट काली माता मंदिर के लिए जा रहे थे. एलिवेटेड रोड पर सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों बाइक सहित दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए. तीनों का एक-एक पैर शरीर से कट कर अलग हो गया. जय जनता इंटर कॉलेज दामोदराबाद में लक्ष्य कक्षा दस और कपिल कक्षा 11 का छात्र है. गुरविंद्र इंटर कॉलेज टांको सुंदरपुर में कक्षा 12 का छात्र है.

क्षेत्राधिकार बेहट वैभव पांडे ने बताया कि थाना बिहारीगढ को सूचना प्राप्त हुयी कि एलीवेटिड रोड पर डाट काली मन्दिर के पास एक बाईक को डम्पर द्वारा टक्कर मारकर घायल कर देने की सूचना प्राप्त हुयी. सूचना पर तत्काल बिहारीगढ पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर तीनो घायल लडकों को देहरादून अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर ईलाज के दौरान एक लडके की मृत्यु हो गई व अन्य दोनों का ईलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement