छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसा बरमकेला थाना क्षेत्र के शारदा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां दो बाइकें आमने-सामने इतनी तेज रफ्तार में टकराईं कि दोनों सवार दूर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरमकेला की ओर आ रहे ग्राम सण्डा निवासी देवसिंह चौहान (25 वर्ष) की बाइक अचानक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवसिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देवसिंह को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल का इलाज जारी है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत साफ दिखाई दे रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही बरमकेला पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर तेज रफ्तार से वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सख्त यातायात नियम लागू करने की मांग की है, ताकि आगे ऐसे हादसे न हों।