Left Banner
Right Banner

सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, 6 घायल

सोनभद्र: म्योरपुर-लीलासी मार्ग पर जामपानी गांव के समीप रविवार रात लगभग नौ बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक की पहचान रामकुमार (24) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में छोटू (20), प्यारेलाल (30), उनकी पत्नी संगीता (25), उनके दो बच्चे सागर (4) और संसार (5), तथा धवला प्रसाद (25) शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, मृतक रामकुमार और घायल छोटू चचेरे भाई थे और दोनों एक ही पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जामपानी गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वहीं, दूसरी मोटरसाइकिल पर प्यारेलाल अपनी पत्नी, दो बच्चों और एक रिश्तेदार के साथ उसी विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे.

दुर्घटना के समय किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइकों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी जानकारी मिली है कि दुर्घटना के समय किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. घायलों को पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया.

दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉ. अंकित सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों और उनके माता-पिता की स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Advertisements
Advertisement