सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बोलेरो ने 5 को रौंदा

सोनभद्र : पन्नुगंज थाना क्षेत्र के रैदा रामगढ़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने कई लोगों को टक्कर मार दी.इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार करन और रमा शंकर, साइकिल सवार राम गोविंद और दो अन्य युवक घायल हो गए.

Advertisement

घटना का विवरण:

मोटरसाइकिल सवार करन और रमा शंकर किरहुलिया के रहने वाले हैं और अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे.और साइकिल सवार राम गोविंद चितविश्राव सब्जी मंडी से वापस घर जा रहे थे.दो अन्य युवक पूरना कला पन्नुगंज सोनभद्र के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.यह दुर्घटना रैदा रामगढ़ पन्नुगंज थाना क्षेत्र के पास घटित हुई. स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

घायलों की स्थिति 

फिलहाल घायलों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

Advertisements