Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग, मौके पर मौत

सुल्तानपुर :   जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. बरुआ गांव के रहने वाले राम सूरत वर्मा (60) सुबह 11 बजे हेलमेट पहनकर अपनी बाइक से पीढ़ी दियरा मार्ग से मोतिगरपुर, ढेमा की ओर जा रहे थे.

बगियागांव-दियरा सड़क मार्ग पर मियागंज बाजार के पास शारदा सहायक डबल नहर पर पहुंचने पर एक ट्रक चालक अपना वाहन पीछे कर रहा था. इस दौरान बाइक से पीछे खड़े राम सूरत को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.

प्राथमिक उपचार के दौरान ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. उनके बेटे अनिल कुमार वर्मा, बृजेश वर्मा और इकलौती बेटी ऊषा वर्मा समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement