भुवरी टोल प्लाजा के पास दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मऊगंज : हनुमना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा हनुमना नगर के सीधी रोड स्थित भुवरी टोल प्लाजा के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी.

Advertisement

 

मृतक की पहचान हनुमना थाना क्षेत्र के ढाबा गौतममान निवासी नीरज पटेल (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो इंद्रवती पटेल के पुत्र थे. नीरज मोटरसाइकिल (MP53ZC4236) पर अकेले यात्रा कर रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही हनुमना पुलिस मौके पर पहुंची और जीबीआर कंपनी की एंबुलेंस से घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के वक्त मृतक ने पीला शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी.

 

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसआई यूबी सिंह के अनुसार, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सूचना दी. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर मृतक की तस्वीर साझा कर पहचान और सूचना देने की अपील की गई.

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अज्ञात वाहनों द्वारा की जा रही लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है. पुलिस अब आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है.

Advertisements