बहराइच-गोंडा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा: गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार एक की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश : बहराइच जनपद से दरगाह दर्शन कर लौट रहे सात श्रद्धालुओं की कार UP 32 LY 4468 अचानक अनियंत्रित होकर खुटेहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकटा के पास सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है.

कार में सवार सभी लोग जनपद बस्ती के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.इस हादसे में आरिफ पुत्र बहरैची की गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई, आरिफ की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है जबकि अन्य छह व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

दुर्घटना मे मो शहनवाज पुत्र मुहीउद्दीन, अरवाज पुत्र अल्ताफ हुसैन, अशरफ पुत्र बुधई, जुनैद पुत्र मुकदीर, आवेश पुत्र क्रीम, तथा जीशान पुत्र गुलाम घायल हो गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया तथा यातायात व शांति व्यवस्था को तुरंत बहाल कर लिया.प्रभारी निरीक्षक पयागपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की विधिक कार्यवाही की जा रही है..

Advertisements
Advertisement