इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 8 वर्षीय मासूम की मौत

इटावा: थाना चौबिया क्षेत्र के कबूली गांव के सामने इटावा-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. बाजार से लौट रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार, कबूली गांव निवासी सुमित कुमार की पुत्री तावया अपनी मां चंदा देवी के साथ कस्बा चौपला बाजार गई थी.

दोनों शाम को पैदल घर लौट रहे थे. जब वे इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर अपने गांव के सामने पहुंचे, उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बालिका को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के तुरंत बाद घायल बालिका को परिजन बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई रेफर कर दिया. लेकिन वहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

तावया कक्षा 2 की छात्रा थी और प्राथमिक विद्यालय चौपला में पढ़ती थी. वह तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. उसकी असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां चंदा देवी बेसुध है और घर में मातम पसरा हुआ है. सूचना मिलने पर थाना चौबिया पुलिस के उपनिरीक्षक अंकित पटेल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisements