मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में दो राज्यों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं का दौर नये साल पर भी जारी है. ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर शुक्रवार दोपहर वाल पुट्टी लादकर जा रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ब्रेक फेल होने से ट्रेलर आगे चल रहे डीसीएम में पीछे से टकराते हुए सुरक्षा खाई में जाकर धंस गया. ट्रेलर की चपेट में आने से पेट्रोलिंग पर निकले एनएचएआई के एंबुलेंस में भी खरोंचे आ गई. घटना में दोनों वाहन के चालक और खलासी बाल बाल बच गए. मध्य प्रदेश के कटनी से वाल पुट्टी लादकर बिहार के भागलपुर जा रहा ट्रेलर जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया.
अनियंत्रित ट्रेलर आगे चल रहे डीसीएम में टकराते हुए सुरक्षा खाई में जाकर धंस गया, वहीं डीसीएम भी घाटी में पत्थर से टकराते हुए खड़ी हो गई. ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. नहीं तो घाटी में वाहनों के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेलर की चपेट में आने से रास्ते गुजर रहा एनएचएआई का एंबुलेंस भी चपेट में आ गया जिससे उसके साइड में खरोंचे आ गई.
हादसे में ट्रेलर चालक जयसिंह यादव व खलासी संतोष यादव निवासी बनरहिया, जिला आजमगढ़ व डीसीएम चालक अक्षय यादव निवासी पोकरगांव थाना टहरौली जिला झांसी बाल बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है.
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि शुक्रवार दोपहर ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ पर ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया अनियंत्रित ट्रेलर आगे चल रहे डीसीएम में टकराते हुए सुरक्षा खाई में जाकर धंस गया. दोनों वाहनों के चालक खलासी सुरक्षित हैं.