चंदौली में ट्रेन हादसा टला! सतर्कता ने ‘बर्निंग ट्रेन’ बनने से रोका

चंदौली : दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस में मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मझवार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पार्सल बोगी में ब्रेक पैड जाम होने से आग लग गई. घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (जीआरपी) ने समय रहते आग पर काबू पाकर स्थिति को संभाल लिया.

Advertisement

पूर्वा एक्सप्रेस मझवार स्टेशन के पास पहुंची थी, जब अचानक पार्सल बोगी से धुआं उठने लगा.ब्रेक पैड जाम होने की वजह से बोगी में चिंगारी भड़की, जो आग में बदल गई. आग का पता चलते ही ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, और जीआरपी व अन्य रेलवे कर्मियों ने मिलकर आग बुझाई.

आग लगने की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री घबराकर अपनी सीट छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागे.रेलवे कर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद रेलवे की तकनीकी टीम ने पार्सल बोगी और ट्रेन की पूरी जांच की.जांच में आग की वजह ब्रेक पैड का जाम होना पाया गया.मरम्मत और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है.घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.रेलवे ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना रेलवे सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित करती है.रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की तुरंत सूचना देकर सहयोग करें.

Advertisements