उत्तर प्रदेश : इटावा में परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था शख्स
इटावा जिले के भरथना में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला. बताया गया कि मृतक का नाम सुभाष है। जो की भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर इलाके का रहने वाला था.
टहलने के लिए घर से निकला था शख्स
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में मृतक के भाई राकेश कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे बड़े भाई सुभाष 55 वर्षीय रोजाना अपने घर से टहलने के लिए निकला करते थे. वहीं मंगलवार को भी अपने घर से टहलने के लिए निकले हुए थे.
टहलने के दौरान वह रेलवे ट्रैक को पार करके दूसरी साइट में चाय पीने के लिए जा रहे थे तभी अचानक से तेज रफ्तार से ट्रेन आई और उसकी चपेट में मेरे भाई आ गए. वही ट्रेन की चपेट में आने की जानकारी आसपास के लोगों ने मृतक के भाई को दी.
सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. जहां सुभाष की मौत पर उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिहै. बताया गया कि सुभाष की चार बेटी थी जिनकी शादी हो चुकी है जबकि एक बेटा है जिसकी अभी शादी नहीं हुई है वही पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.