Train Accident: बैतूल में दर्दनाक हादसा… चलती ट्रेन से गिरा युवक, दोनों पैर कटे, हालत नाजुक

बैतूल। बैतूल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आइसीयू में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। हादसा दोपहर करीब एक बजे गंज अंडरब्रिज के पास हुआ, जो रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है।

घायल युवक की पहचान धार जिले के अमझेरा गांव निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र मंडलोई के रूप में हुई है। जितेंद्र अपने बहनोई प्रदीप चौधरी के साथ संघमित्रा एक्सप्रेस से घोड़ाडोंगरी से बैतूल आ रहा था। दोनों ट्रक चालक की नौकरी की तलाश में निकले थे। घायल युवक के बहनोई ने बताया कि ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण वे दोनों गेट के पास खड़े थे।

ट्रेन धीमी तभी किसी ने पीछे से धक्का दिया

बैतूल स्टेशन पर जब ट्रेन धीमी हो रही थी, तभी किसी ने पीछे से धक्का दिया। प्रदीप ने किसी तरह खुद को संभाल लिया, लेकिन जितेंद्र नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisements
Advertisement