रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे

रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. गूड्स ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है. मौके पर रेलवे अधिकारी, जीआरपी सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद है. रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने घटना की पुष्टि की है.

Advertisement

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे: रायपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहंचे हुए हैं. जांच के लिए सेफ्टी टीम मौके पर मौजूद है. डिब्बे को पटरी से हटाने सहित राहत काम शुरू किया जा रहा है. मालगाड़ी नागपुर डिवीजन के आंध्र से लोड हुआ था. डिब्बों में आयरन और लोह अयस्क भरा हुआ था.

कई ट्रेनें हो सकती है प्रभावित: रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही ये घटना हुई है. मालगाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी थी. इसी दौरान ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल राहत कार्य जारी है. इस दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती है.

22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन का लोकार्पण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को उरकुरा सहित प्रदेश के 5 स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. रायपुर रेल मंडल के 3 स्टेशन का काम पूरा हो गया है. 3 स्टेशनों में भिलाई 3, भानुप्रतापपुर और उरकुरा शामिल है.

Advertisements