रेलवे ने 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया है। ये दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 19, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी।
ये ट्रेन दुर्ग से छपरा का सफर प्रयागराज स्टेशन से होकर ही पूरा करती है। इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों की वजह से ये ट्रेन कैंसल की गई है। 23 फरवरी के बाद ये ट्रेन चलेगी या नहीं रेलवे ने साफ नहीं किया है।
प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और 24 फरवरी टूंडला से चलने वाली गाड़ी 08870 टूंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन लोगों को मिलेगी।
यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 08869 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गोंदिया 08.20 बजे, डोंगरगढ़ 09.20/09.22 बजे, राजनांदगांव 09.54/09.56 बजे, दुर्ग 10.35/10.40 बजे, रायपुर 11.20/11.25 बजे, भाठापारा 12.12/12.14 बजे, उसलापुर 13.20/13.30 बजे, पेंड्रा रोड 14.48/14.50 बजे पहुंचेगी। अनूपपुर से होते हुए ये ट्रेन प्रयागराज 02.05/02.10 बजे पहुंचेगी। इसके बाद आगे टूंडला तक जाएगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 08870 टूंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन टूंडला से 11.30 बजे रवाना होगी। प्रयागराज 18.50/18.55 बजे आएगी। यहां से शहडोल होते हुए पेंड्रा रोड 07.15./07.20 बजे, उसलापुर 10.00/10.10 बजे, भाटापारा 10.55/10.57 बजे, रायपुर 12.15/12.20 बजे, दुर्ग 13.10/13.12 बजे, राजनांदगांव 13.33/13.35 बजे, डोंगरगढ़ 09.20/09.22 बजे पहुंचेगी और आगे गोंदिया जा
एगी।