MP में शराब तस्करी का नया जरिया ट्रेन… त्योहार से पहले 72 बोतल शराब और दो स्कूटी जब्त

त्योहार से पहले शराब तस्करों ने ट्रेनों को तस्करी का जरिया बना लिया है। शुक्रवार को जीआरपी ने प्लेटफर्म नंबर-2 पर डेमू ट्रेन से उतरते ही शराब स्कूटी में भरते तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपित भीड़ में घुसकर भाग निकले। त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देशन में जीआरपी द्वारा विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

पहले से खड़ी स्कूटी पर शराब लादने लगे

थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि एएसआई भूरालाल मंडोड को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर से आने वाली लोकल डेमू ट्रेन से दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर प्लेटफॉर्म 2 पर उतरने वाले हैं। सूचना पर टीम ने ट्रेन के आने पर दो संदिग्ध व्यक्ति को भारी झोले और एक नीले रंग के प्लास्टिक कट्टे के साथ प्लेटफॉर्म से बाहर निकलते देखा। दोनों अज्ञात आरोपित पहले से खड़ी स्कूटी पर शराब लादने लगे। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति दूसरी स्कूटी पर दोनों की निगरानी करता दिखाई दिया।

तीनों आरोपित भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार

पुलिस ने आरोपितों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तीनों आरोपित भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके से दो स्कूटी और विभिन्न ब्रांड की 72 सीलबंद अंग्रेजी अवैध शराब (54 लीटर) को जब्त किया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मो. रईस, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, संजय डाबी, मनीष कटारा और गोपाल जमोरे की भूमिका रही। मनोहर गली में भी छापा, दो गिरफ्तार थाना स्टेशन रोड पुलिस ने दिलबहार चौराहे की मनोहर गली से अंग्रेजी शराब की 54 बोतलें जब्त की है।

आबकारी विभाग ने भी पकड़ी थी डेमू ट्रेन से शराब

पुलिस ने आरोपित नितिन पाल के घर के पास बने बाड़े के पास विभिन्न ब्रांड्स की अंग्रेजी शराब की 54 बोटल, बीयर की 48 कैन सहित कुल 64.5 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। मामले में आरोपित 19 वर्षीय नितिन, 20 वर्षीय विवेक सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है। 19 जुलाई को आबकारी की टीम ने प्रतापनगर रेलवे पटरी के पास आउटर से डेमू ट्रेन द्वारा रतलाम लाई जा रही 36 बोतल (54 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी। आबकारी ने आरोपित नाबालिग को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा था। वहीं, आरोपित विजय राजावत भाग गया था।

 

Advertisements