बहराइच से नेपालगंज तक जाने वाली ट्रेन विगत दो वर्ष से बंद है. इस रेल मार्ग का आमान परिवर्तन किया जा रहा था. इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस रेल लाइन पर ट्रेन दौड़ाने का ट्रायल किया जा चुका है. अगले महीने रेल संरक्षा आयुक्त की जांच के बाद इस रूट पर नियमित ट्रेन दौड़ने की उम्मीद है. इससे नेपाल व भारत के बीच आवागमन सुलभ हो जाएगा.
नेपालगंज रेल प्रखंड पर चल रहे आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने वाला है. अगले माह के अंतिम सप्ताह तक रेलवे ट्रैक पर बड़ी लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है. ट्रेनों के संचालन से बहराइच समेत रिसिया, मटेरा, नानपारा, बाबागंज हॉट व रुपईडीहा के यात्रियों को सबसे अधिक फायदा पहुंचेगा.
इस रूट पर प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है. ट्रेन का संचालन बंद होने से मध्यम वर्ग के लोगों को अधिक रुपये खर्च कर बसों व टैक्सियों से सफर करना पड़ रहा है. अब ट्रेनों के संचालन से आम जनमानस को लाभ पहुंचेगा. विभाग के मुताबिक अगले माह के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा और ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
यहां के लोगों को मिलेगी राहत
बहराइच से नेपालगंज रेल प्रखंड पर पड़ने वाले रिसिया व मटेरा रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए ट्रेन ही एकमात्र साधन रहा है। रेल सेवा बंद होने के बाद सिर्फ टेंपो और ई रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है. इसके लिए किराये के रूप में अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लाइन शुरू होने से सबसे ज्यादा रिसिया और मटेरा के यात्रियों को लाभ पहुंचेगा और सफर भी आसान हो जाएगा.
इसी माह होगा रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण
बहराइच रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परशुराम ने बताया कि आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने वाला है. संभवत: अगले माह तक रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है. इसके लिए 56.15 किमी. रेलवे लाइन बिछ गई है. इसी माह में रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होना बाकी है. जांच में सब सही रहा तो अगले माह तक रेलवे ट्रैक पर बड़ी लाइन की ट्रेनें दौड़ सकेंगी.