ट्रेन यात्री ध्यान दें! दिल्ली सराय रोहिल्ला कार्य से उदयपुर से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, देखें पूरी सूची

उदयपुर: उत्तर रेलवे, दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के काम के चलते नॉन-इंटर ब्लॉकिंग (NIB) कार्य किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसका असर उदयपुर से चलने वाली गाड़ियों पर भी पड़ेगा. कई ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला में चल रहे काम के कारण रद्द कर दी गई हैं. इनमें उदयपुर सिटी और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनें 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला और 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी भी शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा, अजमेर मंडल से संबंधित ये ट्रेनें भी रद्द रहेंगी

12215 दिल्ली सराय – बांद्रा टर्मिनस: 24, 26 और 28 जुलाई को रद्द.
12216 बांद्रा टर्मिनस – दिल्ली सराय: 23, 25 और 27 जुलाई को रद्द.
19337 इंदौर – दिल्ली सराय: 20 और 27 जुलाई को रद्द.
19338 दिल्ली सराय – इंदौर: 21 और 28 जुलाई को रद्द.
20913 राजकोट – दिल्ली सराय: 24 जुलाई को रद्द.
20914 दिल्ली सराय – राजकोट: 25 जुलाई को रद्द.
20937 पोरबंदर – दिल्ली सराय: 22 और 26 जुलाई को रद्द.
20938 दिल्ली सराय – पोरबंदर: 24 और 28 जुलाई को रद्द.
20983 भुज – दिल्ली सराय: 25 जुलाई को रद्द.
20984 दिल्ली सराय – भुज: 26 जुलाई को रद्द.
22949 बांद्रा टर्मिनस – दिल्ली सराय: 23 जुलाई को रद्द.
22950 दिल्ली सराय – बांद्रा टर्मिनस: 24 जुलाई को रद्द.
22985 उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय: 27 जुलाई को रद्द.
22986 दिल्ली सराय – उदयपुर सिटी: 27 जुलाई को रद्द.

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर काम के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. उदयपुर से चलने वाली 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन भी इससे प्रभावित होगी.19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी: 26 जुलाई को यह ट्रेन दिल्ली पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज और दिल्ली होते हुए चलेगी.

अन्य परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें इस प्रकार हैं-

12414 जम्मूतवी-अजमेर: 23 जुलाई से 27 जुलाई तक दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
12915 साबरमती-दिल्ली: 23 जुलाई से 27 जुलाई तक पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी.
12916 दिल्ली-साबरमती: 26 जुलाई से 28 जुलाई तक दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
14312 भुज-बरेली: 25 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी.
14321 बरेली – न्यू भुज: 27 और 28 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
14322 भुज – बरेली: 26 और 27 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी.
15715 किशनगंज – अजमेर: 25 और 27 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
19270 मुजफ्फरपुर – पोरबंदर: 27 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
19565 ओखा – देहरादून: 25 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, नई दिल्ली होकर चलेगी.
19566 देहरादून – ओखा: 27 जुलाई को नई दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
19601 उदयपुर सिटी – न्यू जलपाईगुड़ी: 26 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी.
20940 सुल्तानपुर – साबरमती: 23 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.
20963 साबरमती – वाराणसी: 24 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी.
20964 वाराणसी – साबरमती: 26 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी.

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

कुछ ट्रेनें अपनी यात्रा के कुछ हिस्से के लिए रद्द रहेंगी, जिससे यात्रियों को दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है. उदयपुर से संबंधित ट्रेनें-

20473 दिल्ली सराय – उदयपुर सिटी एक्सप्रेस: 21 से 28 जुलाई तक यह ट्रेन दिल्ली कैंट से उदयपुर सिटी के लिए चलेगी. दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिल्ली कैंट के बीच यह आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

20474 उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय एक्सप्रेस: 20 से 27 जुलाई तक यह ट्रेन उदयपुर सिटी से दिल्ली कैंट तक ही चलेगी. दिल्ली कैंट से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच यह आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

अन्य आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

12065 अजमेर – दिल्ली सराय: 21, 22, 23, 25, 26 और 28 जुलाई को अजमेर से दिल्ली कैंट तक ही चलेगी. दिल्ली कैंट से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

12066 दिल्ली सराय – अजमेर: 21, 22, 23, 25, 26 और 28 जुलाई को दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए चलेगी. दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिल्ली कैंट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. साथ ही यात्री यात्रा करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.

Advertisements