सिर्फ सफर करने के लिए ही नहीं होता ट्रेन का टिकट, यात्रियों को रेलवे से मिलते हैं ये 5 लाभ

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देश का सबसे किफायती और आरामदायक ट्रैवलिंग साधन है. इससे रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं. इनमें सबसे अहम नियम यात्रा के लिए टिकट खरीदना है. लोग यात्रा करने से पहले टिकट खरीदते हैं.

Advertisement

ज्यादातर लोग सिर्फ इतना ही जानते हैं कि यात्रा करने के लिए टिकट होना जरूरी है. बड़ी तादाद में लोग इस बात से अनजान हैं कि ट्रेन टिकट सिर्फ यात्रा करने के लिए ही जरूरी नहीं होती है, बल्कि इसकी मदद से यात्री भारतीय रेलवे से खाने-पीने जैसी सुविधाओं का लाभ फ्री में या फिर बेहद कम दामों में उठा सकता है.

Ads

ऐसे में अगर आपको भी इन सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, ताकि अगली बार आप जब भी रेलवे से यात्रा करें तो इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. तो चलिए अब आपको इन सुविधाओं के बारे में बताते हैं.

पैसेंजर्स को ट्रैवल इंश्योरेंस देती है रेलवे

इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को सिर्फ 45 पैसे में लगभग 10 लाख रुपये तक का ट्रैवल इंश्योरेंस देता है. यह बीमा यात्रियों को किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर उनके परिवार को आर्थिक मदद देता है.

लॉकर रूम की सुविधा

कई बार ट्रैवलिंग के दौरान ट्रेन लेट हो जाती हैं. इस स्थिति में यात्रियों के लिए अपना सामान लेकर इधर-उधर घूमना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर यात्री के पास ट्रेन की कंफर्म टिकट है तो वह भारतीय रेलवे के लॉकर रूम और क्लॉक रूम का इस्तेमाल कर सकता है. यात्रियों को लॉकर रूम की सुविधा बेहद कम रेट में मिलती है.

यात्रियों के लिए फ्री फूड फैसिलिटी

IRCTC राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को फ्री फूड सर्विस प्रोवाइड करता है. इतना ही नहीं अगर किसी वजह से ट्रेन 2 या उससे ज्यादा घंटे लेट है तो रेलवे की कैंटीन में यात्रियों को फ्री में खाना दिया जाता है.

मेडिकल इमरजेंसी

भारतीय रेलवे में यात्रा करते वक्त अगर किसी यात्री की तबियत अचानक खराब हो जाती है तो आईआरसीटीसी उसे तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करवाता है. इसके लिए यात्री को बस उसे 139 पर फोन करना होगा. इसके अलावा यात्री ट्रेन में मौजूद स्टाफ की मदद भी ले सकता है.

चादर और कंबल और ठहरने की सुविधा

भारतीय रेलवे अपने एसी कोच के यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही तकिया, चादर और कंबल देती है. अगर किसी वजह से एसी कोच में ये सभी चीजें नहीं मिलती हैं तो आप अपनी ट्रेन टिकट दिखाकर इन चीजों का लाभ ले सकते हैं.

इतना ही नहीं रेलवे आपके कंफर्म ट्रेन टिकट से आईआरसीटीसी के डोरमेट्री में रुकने की व्यवस्था करती है. हालांकि, इसके लिए आपको मात्र 150 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको अपने लिए एक बेड, प्राइवेट वाशरूम की सुविधा मिलती है.

Advertisements