सुपौल : सुपौल-पिपरा रेललाइन पर जल्द ही रेलगाड़ी का परिचालन शुरू होगा. इस रेलखंड के आसपास बसे लोगों के रेल से सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होगा. सुपौल-अररिया रेल परियोजना के अंतर्गत सुपौल-पिपरा बड़ी लाइन रेलखंड का शनिवार को सीआरएस एवं स्पीड ट्रायल हुआ. सुपौल रेलवे स्टेशन से सीआरएस और उनकी टीम सुपौल-पिपरा रेलखंड का मोटर ट्राली से निरीक्षण करते हुए दोपहर करीब दो बजे पिपरा स्टेशन पहुंची.
सीआरएस सुनय मित्रा के साथ चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर (नार्थ) राम जनम, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन (नार्थ) रविंद्र नाथ, एडीआरएम आलोक झा, डीसीएम आरके श्रीवास्तव, सीईटी रवीश कुमार, सीनियर डीईएम संजय कुमार, सीनियर डीईएम (थर्ड) उत्कर्ष आदि थे. पूछे जाने पर सीआरएस सुनय मित्रा ने कहा कि इंस्पेक्शन हो गया है और स्पीड ट्रायल होना है. थोड़ी बहुत कमी भी है तो उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. कब तक रेल परिचालन शुरू होगा यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट भेजी जा रही है समय का निर्धारण रेलवे करेगा.
वहीं एडीआरएम आलोक झा ने रेल परिचालन शुरू होने के संबंध में कहा कि सीआरएस हो गया है. रिपोर्ट आने के साथ रेल परिचालन की प्रक्रिया शुरू होगी. सीआरएस को लेकर पिपरा रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया था. बड़ी संख्या में पिपरा, अमहा, तेतराही, लक्ष्मीपुर, कालापट्टी, कमरगामा, रामपुर, गेल्हिया, झोंकयर, सिमरिया, वसूली, ठाढ़ी भवानीपुर, बसहा सहित लगभग पूरे प्रखंड के लोग सवेरे से स्टेशन पहुंचे हुए थे. जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे. दो बजे के करीब सीआरएस और 2.45 बजे में स्पीड ट्रायल के लिए इंस्पेक्शन ट्रेन के पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
टीम के आसपास हजारों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ भी क्यों ना हो. लोगों के बरसों का सपना पूरा होने का समय जो आ रहा था. लाेग एक-दूसरे से चर्चा कर रहे थे कि अब कब ट्रेन चलेगी. हर आंखों में इस बात को लेकर उत्सुकता था. हालांकि मालगाड़ी का परिचालन पहले से हो रहा था, अब सीआरएस हो जाने से रेलवे की हरी झंडी का इंतजार लोग कर रहे हैं.