रीवा में ट्रेनी आईपीएस गौरव पांडे को मिली बड़ी सफलता: भोपाल से दो कुख्यात बदमाशों को धर-दबोचा

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात ट्रेनी आईपीएस गौरव पांडे और उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ये आरोपी भेष बदलकर फरारी काट रहे थे और इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.

Advertisement

यह मामला 27 जनवरी 2025 का है जब गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ओड़की गांव में रात करीब 9 बजे तीन आरोपियों ने एक किसान और उसके भाई पर जानलेवा हमला किया था. शिकायतकर्ता सत्येंद्र तिवारी (23) निवासी ओड़की ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने चचेरे भाई शिवेंद्र तिवारी के साथ खेत में पानी लगा रहे थे, तभी 3 आरपी वहां आये और तीनों ने लात-घूंसों और लोहे की रॉड से बुरी तरह मारपीट की.

हमले में शिवेंद्र तिवारी को गंभीर चोटें आईं और वह अचेत हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर, नाक और आंख में गंभीर चोटें हैं. इस हमले के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. लेकिन वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे और पुलिस को लगातार उनकी तलाश थी.

भोपाल में गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस टीम ने जब आरोपियों की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वे भोपाल में छिपे हुए हैं. इसके बाद ट्रेनी आईपीएस गौरव पांडे के नेतृत्व में एक टीम को भोपाल रवाना किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अनुराग मिश्रा और पवन पाठक को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में पवन पाठक एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. वह धारा 307 (हत्या के प्रयास) के एक मामले में भी फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

 

आईपीएस गौरव पांडे की रणनीति से मिली सफलता

ट्रेनी आईपीएस गौरव पांडे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई थी. उन्होंने टीम के साथ मिलकर आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और भोपाल में उनके संभावित ठिकानों की छानबीन की. आखिरकार उनकी सूझबूझ और कुशल नेतृत्व की वजह से आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.

स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति बढ़ा विश्वास

 

इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. लोग ट्रेनी आईपीएस गौरव पांडे की तारीफ कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की सराहना कर रहे हैं. इस कार्रवाई से अपराधियों में भी खौफ का माहौल बन गया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनका किसी बड़े गिरोह से संबंध तो नहीं है.

Advertisements