नीमराना में सम्पन्न हुआ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रशिक्षण, 2 अक्टूबर तक तैयार होंगे 12 ग्रामों के विकास प्लान

बहरोड़: नीमराना पंचायत समिति नीमराना में आयोजित दो दिवसीय धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान – उत्तरदाई शासन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस अभियान के तहत 9 ग्राम पंचायतों के 12 ग्रामों के विकास प्लान 30 सितंबर तक तैयार किए जाएंगे, जिन्हें आगामी 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में अनुमोदित किया जाएगा.

प्रशिक्षण सत्र में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेक अधिकारी–कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई. कार्यक्रम में पंचायत समिति नीमराना की प्रधान संतोष यादव, पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव, विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल, राजेश कुमार पंवार, अभयसिंह यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी चित्रपाल, बीसीएमओ डॉ. सुरेश यादव, कनिष्ठ सहायक लीलाराम जाट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

इस अवसर पर वक्ताओं ने ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया.

Advertisements
Advertisement