Left Banner
Right Banner

‘इतनी सुबह ना हो पाएगी ट्रेनिंग’, देवरिया में अजीबोगरीब फरियाद लेकर SP ऑफिस पहुंचा यूपी पुलिस का रिक्रूट, बताई ये समस्या

उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती पूर्ण होने के बाद अब ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में देवरिया के पुलिस लाइन में भी रिक्रूट्स की JTC प्रशिक्षण चल रहा है. लेकिन यहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ट्रेनिंग कर रहा एक रिक्रूट सोमवार को इस्तीफा देने के लिए SP दफ्तर पहुंच गया. इसलिए, क्योंकि उसे आठ बजे तक सोने की आदत है और वह भोर के सुबह चार बजे नहीं उठ सकता. जबकि, ट्रेनिंग तड़के ही शुरू हो जाती है.

रिक्रूट ने यह बातें देवरिया SP के PRO डॉ. महेंद्र को बताई, जिस पर PRO ने उसे व उसके पिता को काफी समझाया कि शुरुआत में इस तरह की दिक्कतें होती हैं और बाद में सब कुछ सामान्य होने लगता है. समझाने-बुझाने के बाद वह इस्तीफा देने का इरादा टालते हुए बिना SP से मिले लौट गया. फिलहाल, ये घटना चर्चा का विषय है.

गौरतलब है कि लखनऊ में 15 जून को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की भर्ती परीक्षा पूर्ण होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया था. इसके बाद 17 जून से JTC प्रशिक्षण भी शुरू हुआ. देवरिया में अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर व गाज़ीपुर के रहने वाले चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं. जहां एक महीने JTC ट्रेनिंग करने के बाद इन्हें दूसरे सेंटर पर 9 माह के ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा. उसके बाद इनको पोस्टिंग मिलेगी.

लेकिन ट्रेनिंग के पांचवें दिन बीते सोमवार को गाज़ीपुर का रहने वाला एक रिक्रूट अपने पिता के साथ देवरिया SP दफ्तर पहुंच गया और उसने PRO डा. महेंद्र कुमार से SP विक्रांत वीर से मिलकर इस्तीफा देने की बात कही. यह बात सुनकर PRO आश्चर्य में पड़ गए. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो रिक्रूट ने बताया कि वह सुबह चार बजे नहीं उठ सकता, उसे आठ बजे तक सोने की आदत है, इसलिए वो ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो पाता.

वहीं, दिन भर कुछ न कुछ ट्रेनिंग होती रहती है. जिसे पूरा करने में उसे कठिनाई हो रही है. रिक्रूट के पिता ने बताया कि उनका बेटा बीएड है, वह आठ बजे तक सोता है और पूरा दिन पढ़ाई करता है. बेटा शिक्षक बनना चाहता था, मगर इस बीच सिपाही भर्ती में सेलेक्ट हो गया. हालांकि, PRO के काफी समझाने के बाद अब वो मान गया है. ट्रेनिंग में भाग ले रहा है.

Advertisements
Advertisement