महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं से ट्रेनें ठसाठस, प्रयागराज स्टेशन पर मची होड़, कन्फर्म टिकट वाले भी परेशान!

संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी है. प्रयागराज जंक्शन के चार और पांच नंबर प्लेटफार्म पर काफी भीड़ दिखी. यहां त्रिवेणी स्नान कर लौटे श्रद्धालु ट्रेन में सवार होने के लिए परेशान दिखे. कोई खिड़की से घुस रहा था तो कोई दरवाजे पर जद्दोजहद कर रहा था. पुलिस के जवान लोगों को समझा रहे थे. संगम में स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द स्नान कर घाट खाली करने पर पुलिस फोकस कर रही है. पुलिस तरह-तरह से श्रद्धालुओं को समझा रही है और घाट जल्द से जल्द खाली करने की अपील कर रही है.

Advertisement

रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल फोर्स भी लगाई है, जो यात्रियों को उनकी ट्रेन की तरफ भेज रही है. स्नान कर वापस जाने वाले यात्रियों मे बिहार के लोगों की संख्या अधिक थी. भीड़ में लोग अपने ही तरीके से ट्रेन में सवार होने की कोशिश में लगे थे. रिजर्व सीट पर बैठे यात्रियों की शिकायत थी कि उनकी कन्फर्म सीट पर भी लोग जबरदस्ती बैठ रहे हैं.

महाशिवरात्रि के स्नान में चार दिन बाकी हैं. यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम की त्रिवेणी मे आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. असम से रिजर्वेशन सीट पर यात्रा कर रही युवती की शिकायत थी कि लोग सीट पर जबरन बैठ रहे हैं.

रेलवे स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब, फुल होकर चल रहीं ट्रेनें

प्रयागराज से स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब घरों को लौट रहा है. ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी जबरदस्त भीड़ है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बीती रात 10 बजे के बाद लोगों का रेला उमड़ पड़ा.

ट्रेनें खचाखच भरी हुई आ रही हैं. प्लेटफार्म पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन में सवार हो पाना किसी जंग को जीतने जैसा है. लोग किसी भी तरह प्रयागराज संगम में डुबकी लगा लेना चाहते हैं. जो लोग अब तक प्रयागराज नहीं पहुंच पाए थे, वे भी अब कुंभ स्नान करना चाहते हैं.

Advertisements