म्यूल अकाउंट से करोड़ों का लेनदेन, 8 आरोपी गिरफ्तार:पैसों की लालच में बेच दिया था बैंक अकाउंट, करोड़ों का हुआ ट्रांजैक्शन

कोरिया पुलिस ने 15 म्यूल अकाउंट खाता धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक आनलाइन फ्राड में शामिल है। अन्य 7 ने अपने बैंक अकाउंट बेचे थे। इन आरोपियों के द्वारा 15 बैंक खातों का संचालन किया जा रहा था, जिसमें ऑनलाइन ठगी के करोड़ों रुपये जमा हुए हैं। कोरिया पुलिस ने अभियान चलाकर इन खाता धारकों की गिरफ्तारी की है।

जानकारी के मुताबिक, कोरिया पुलिस को जिले में 15 म्यूल अकाउंट के संचालन एवं इन बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से ठगी की रकम जमा होने की जानकारी दी गई थी। मामले में पुलिस ने बैंक अकाउंट्स की जानकारी एकत्र की। इन बैंक खातों का संचालन 8 युवकों द्वारा किया जा रहा था। इन खातों में करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन होना पाया गया है।

अभियान चला कर पकड़े गए आरोपी कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी राजेश साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपी अनुराग शर्मा निवासी मस्जिद लाईन चरचा को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वाारा खाता धारकों से उनका खाता पैसा देकर खरीदने एवं साइबर ठगी की रकम आहरण करना बताया।

पुलिस ने मामले में आरोपी शिव लाल (55 वर्ष), सूरज कुमार कुर्रे (20 वर्ष) दोनों निवासी पटना, कोरिया, दिनेश कुमार पण्डो (22 वर्ष) निवासी बैकुण्ठपुर, रविशंकर (22 वर्ष) निवासी रामानुजनगर, सूरजपुर खलेश्वर राजवाड़े (18 वर्ष) निवासी सोनहत, बबलू कुमार कुरै थाना ओड़गी, कोरिया, दिलीप कुमार कुर्रे (23 वर्ष) निवासी रामानुजनगर सूरजपुर को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 111, 317(2),317 (4),317 (5) बीएनएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में पैसों की लालच में स्वयं का बैंक खाता खोलकर पासबुक व एटीएम को अन्य आरोपियों को लेन-देन करने हेतु देना बताया गया है। थाना प्रभारी बिपिन कुमार लकड़ा ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Advertisements