मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि देश की एकता को तोड़ने की साजिश हो रही है. बलरामपुर से गिरफ्तार छांगुर बाबा की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘भय और लालच के जरिए अनुसूचित जातियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है और इसके लिए विदेशों से फंडिंग भी की जा रही है.’
सीएम योगी ने कहा, ‘अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई हो रही. अनुसूचित जाति का धर्मांतरण कराया जा रहा है. हम सबको तोड़ने की साजिश हो रही. भय और लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. देश का स्वरूप बदलने की कोशिश हो रही थी. धर्मांतरण के लिए विदेश से पैसे आ रहे हैं. 100 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन छांगुर बाबा के 40 खातों में होने का पता चला है.’
‘हम धरती माता की रक्षा करेंगे’
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छांगुर बाबा को लेकर कहा था, ‘हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था. हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे. साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे.’
‘हमने जल्लाद को गिरफ्तार किया’
आजमगढ़ में एक वृक्षारोपण जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘ये धरती एक केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है. धरती माता स्वस्थ रहेंगी तो हम स्वस्थ रहेंगे. अगर धरती माता बीमार होंगी तो सृष्टि के लिए जीवन मरण का प्रश्न बन जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘अभी आपने देखा होगा कि कल समाज विरोधी, राष्ट्र द्रोही कार्यो में लिप्त तत्वों के खिलाफ कैसे कार्रवाई की गई. बलरामपुर में एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया. वो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था. सौदेबाजी करता था लेकिन अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है. हम समाज को टूटने नही देंगे. राष्ट्रविरोधी, समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर कर के रहेंगे. धरती मां के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे और मां की स्मृतियों को भी जीवंत बनाएंगे.’