बेटी के नाम करो सारी प्रॉपर्टी”, दुल्हन के पिता ने फेरे से पहले रखी अजीब मांग, सुलतानपुर में मंडप से लौटी बारात

सुल्तानपुर : पहले मेरी बेटी के नाम सारी प्रॉपर्टी करो, तब होगी शादी…. यह बात मंडप में फेरे से पहले दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता से कही. ऐसे नहीं होता है, पहले तो आपने ऐसा कुछ नहीं बताया था… जवाब में दूल्हे के पिता ने अपना पक्ष रखा. बात हो ही रही थी कि कुछ लोगों ने दखल देना शुरू किया.

Advertisement

बहस इतनी बढ़ गई कि शादी ही टूट गई. यह वाकया हुआ उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में.आधी रात में दुल्हन मंडप से लौट गई और दूल्हे को भी अपनी बारात लेकर लौटना पड़ा। हालांकि दुल्हन के भाई का कहना था कि लड़की पक्ष के लिए खाने की अलग से व्यवस्था नहीं की गई. कहने के बाद भी लड़के पक्ष ने कोई कदर नहीं की.

 

शिकायत करने पर बात बढ़ी और शादी टूटने तक बात पहुंच गई। सुलतानपुर के बंधुआ कला क्षेत्र में गुरुवार को एक मैरिज लॉन में शादी थी.दुल्हन पक्ष, दूल्हा पक्ष और सभी मेहमान मैरिज लॉन में पहुंचे.शादी की तैयारियां चल रही थीं. कुछ देर में फेरे होने वाले थे और खाने की तैयारी चल रही थी. इससे पहले ही, दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता से अपनी सारी संपत्ति बेटी के नाम करने की मांग रख दी.

 

लड़की पक्ष की यह मांग सुनते ही दूल्हे के पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. दूल्हे के पिता ने इस मांग को मानने में असमर्थता जताई तो दुल्हन पक्ष के लोग विवाद करने लगे.दूल्हा पक्ष ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन के पिता नहीं माने। अंत में लड़की पक्ष ने शादी तोड़ दी और दुल्हन को लेकर वापस चले गए.

 

लड़की के पिता का कहना है कि मैरिज हाल में पहुंचने पर लड़के पक्ष ने सही से नाश्ता नहीं दिया.वहीं, लड़के पक्ष का कहना है कि नाश्ते की बात झूठी है.उनकी मंशा प्रॉपर्टी को लड़की के नाम कराना था.यह शादी करीब 4 से 6 महीना पहले तय हुई थी.लड़की पक्ष के लौटने के बाद से विवाह समारोह में आए मेहमान भी बिना भोजन किए ही चले गए. परिजनों ने अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisements