Bihar Teachers Transfer: शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानान्तरण के लिए 24 मार्च को विभागीय स्थापना समिति की बैठक हुई। जिसमें शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव के अलावे प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की निदेशक साहिला, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी, माध्यमिक शिक्षाक के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी मौजूद थे. इस बैठक में शिक्षकों के तबादले से जुड़े मामले पर चर्चा हुई.
आज की बैठक में 10 हजार 225 शिक्षकों के अंतर जिला स्थानान्तरण से संबंधित अभ्यावेदनों का निस्तारण किया गया. समिति ने 10 हजार 225 अंतर जिला आवेदनों पर विचार करते हुए सभी को ऐच्छिक जिला आवंटित कर दिया। सभी शिक्षकों का तबादला उनके द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दिये गये घोषणा पत्र के आलोक में किया गया है.
स्थानान्तरित शिक्षकों को दो शपथ पत्र ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है जो कि अनिवार्य रूप से भरना है. यदि वो घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा विभाग की बैठक में यह बताया गया कि विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के तबादले को लेकर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिनांक 1 दिसंबर 24 से लेकर 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिया था। 51 हजार 284 शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानान्तरण के लिए आवेदन दिये थे। आवेदनों की स्क्रुटनी के लिए मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी.
प्रथम चरण में विभिन्न कोटी के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया है। इसके तहत 10 जनवरी 2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया। जिसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (TRE-1 & TRE-2) से नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण कियाu गया.