ट्रांसफार्मर फेल और सिस्टम भी! बिजली विभाग की लापरवाही से रातभर बेहाल रही कॉलोनियां

भीलवाडा : नगर में बिजली निगम की लापरवाही एक बार फिर आमजन पर भारी पड़ी. भीषण गर्मी के बीच तकरीबन 17 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
जानकारी के मुताबिक,भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर के गफूर चौराहे पर लगा बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों में बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रही. इस कारण बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पूरी रात गर्मी में तड़पते रहे.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कल शाम चार बजे से ही बिजली आपूर्ति नहीं हो रही उन्होंने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दी और कुछ लोग तो सीधे ऑफिस तक पहुंच गए, लेकिन इसके बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.
रातभर बिजली गुल रहने से कॉलोनीवासियों को नींद नहीं आ सकी. गर्मी के चलते बच्चों और बुजुर्गों की हालत बेहद खराब रही. नागरिकों ने बिजली निगम से तत्काल ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगों में गहरा रोष है. सवाल यह उठता है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो आमजन का जीना मुश्किल हो जाएगा.
Advertisements