हिंदू नाम से फंसाया, कन्वर्जन के बाद सऊदी में बेचने की साजिश, इनकार पर गैंगरेप’, छांगुर बाबा के चंगुल में फंसी युवती की आपबीती

उत्तर प्रदेश से धर्म परिवर्तन का रैकेट चला रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को कुछ रोज पहले गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से रोज नया पन्ना खुल रहा है, बीते से ज्यादा दागदार- ज्यादा खौफनाक. हजारों परिवारों को बरगलाकर कन्वर्ट कराने वाले छांगुर का असल टारगेट थी- लड़कियां. पूरा गिरोह था, जो उन्हें फंसाकर अपना धर्म छोड़ने पर मजबूर कर देता. ऐसी ही एक महिला रश्मि ने aajtak.in से फोन पर बात की. कर्नाटक की रहने वाली युवती पिछले कुछ सालों में प्यार के नाम पर धोखा, कैद, गैंग रेप, मारपीट- सबसे गुजर चुकी.

Advertisement

साल 2019 का आखिर-आखिर था, जब बड़े भैया की मौत हो गई. उनके अलावा परिवार में कोई नहीं. उनके जाने के बाद मैं एकदम अकेली पड़ गई थी. इसी सूनेपन में राजू राठौड़ नाम से एक ID ने इंस्टाग्राम पर मुझसे बात करने की कोशिश की. मैं इग्नोर करती रही. कुछ वक्त बाद एक महिला भी आई, जो खुद को राजू की भाभी बताती. उसके कहने पर मेरी राजू से बोलचाल होने लगी. फोन नंबर भी लिए-दिए गए. वो खुद को राजपूत बताता. शक की कोई वजह नहीं थी. उसकी डीपी पर अक्सर किसी न किसी भगवान की फोटो लगी होती.

बातचीत होते-होते एक दिन उसने मुझे शादी का प्रस्ताव दे दिया. उसकी भाभी ने भी समझाया कि तुम्हारा परिवार नहीं. शादी कर लोगी तो हम लोग तुम्हारा परिवार बन जाएंगे. उन्हें समझ आ चुका था कि यही बात मेरी दुखती नस है. वो बार-बार बोलते रहे.

मुझसे कहा गया कि उसके लौटने में अभी समय है, तब तक तुम भी दूसरा देश देख आओ. चाहोगी तो वहां नौकरी भी मिल जाएगी. परिवार भी बस रहा था और काम भी मिल रहा था. मैं राजी हो गई. कुछ रोज में मेरे पते पर फर्जी नाम का आधार कार्ड और फर्जी नाम का पासपोर्ट आ गया. हर डॉक्युमेंट पर फोटो मेरी ही लगी थी.

आपको तो तभी शक हो जाना चाहिए था?

शक कैसे होता और किस पर! मैं कभी विदेश गई नहीं, न ही कोई ऐसे दोस्त-परिचित थे, जो कुछ बता सकते थे. मैं अकेली और मेरा फोन. वो जो कहते गए, मैं करती गई.

कर्नाटक में मेरा अपना घर था, जो भैया और मैंने मिलकर बनाया था. उसे बेच दिया. प्रोफेशनल ब्यूटिशियन हूं. अपना चलता हुआ पार्लर बेच दिया. मान लिया कि अब जो है, वही है. राजू कॉल करता तो पीछे सऊदी दिखता. ऊंची इमारतों और साफ सड़कों वाला. मैं इंटरनेट पर भी तस्वीरें देखती. तौर-तरीके और वहां की ‘लेडीज’ के मेकअप देखती ताकि सब समझ सकूं.

शक की रही-सही गुंजाइश दिल्ली आकर खत्म हो गई. वहां राजू के पापा और उसकी भाभी मिले. वे मुझे एयरपोर्ट छोड़ने आए थे. साथ में एक और शख्स भी था, जो जेद्दा तक साथ रहा. मुझे फ्लाइट के तौर-तरीके सिखाता रहा. वो राजू का जानने वाला था. जिस लड़की ने एक भैया के अलावा कुछ नहीं देखा, उसे पूरे परिवार का प्यार मिल रहा था. छह घंटों में मैंने दुनिया-जहान के सपने देख लिए.

एयरपोर्ट पर राजू से पहली बार मिली. यहां भी कुछ ऐसा नहीं था जो दिमाग में कुलबुलाए. वो हिंदू ही दिखता था. हिंदुओं जैसी ही बात करता. बोलते हुए भगवान के नाम लेता. कोई भी मिले तो धोखा खा जाए. गाड़ी में बैठते ही उसने एक फोन लगाकर कहा कि पैकेज पहुंच चुका है. बाद के दिनों में राजू ने कई बार पैकेज कहा. ये पैकेज लड़कियां थीं, जो भारत से सऊदी लाई जा रही थीं.

जेद्दा से आप कहां पहुंची, कहां रहीं?

नाम तो मुझे समझ नहीं आया. अल-बदीहा जैसा कुछ कहते थे. वहां दो कमरों का एक मकान ले रखा था. पहुंचते ही राजू ने दो-चार लोगों को बुलाया. सबके सामने मुझे मंगलसूत्र पहनाया और मांग भर दी. मुझे कुछ समय नहीं आया. सब कुछ बहुत तेजी से हो रहा था लेकिन तब भी मेरा तो परिवार बस रहा था. कुछ घंटों बाद उसने कॉल किया कि रश्मि आ चुकी है और धर्म बदलने के लिए तैयार है. मैं हड़बड़ा गई.

फोन रखते ही सवाल-जवाब करने लगी. ये किसके धर्म की बात कर रहा है. दोनों तो हिंदू हैं. किसे धर्म बदलना है! तब जाकर पता लगा कि राजू राठौड़ असल में वसीम है, और मुझे आयशा बनाना चाहता है.

Advertisements