ट्रैवल विद नाम से ट्रैवल व्लॉग चैनल चलाने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का ज्योति मल्होत्रा पर गुस्सा फूटा है
ज्योति मल्होत्रा पर फूटा रूपाली गांगुली का गुस्सा
रूपाली ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा पर भड़कते हुए लिखा, “ऐसे लोगों को पता भी नहीं चलता कि पाकिस्तान के लिए उनका प्यार कब भारत के लिए नफरत में बदल जाता है. पहले वे ‘अमन की आशा’ की बात करते हैं और अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं. पता नहीं ऐसे कितने लोग देश के खिलाफ गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए. ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा कौन है
अपने ट्रैवल चैनल ट्रैवल विद जो के लिए ऑनलाइन जानी जाने वाली 33 वर्षीय ज्योति, के लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर हैं. ज्योति ने 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां उसकी मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज़ के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों से हुई. पहचान से बचने के लिए, उसने उनके कॉन्टेक्ट डिटेल्स को ‘जट रंधावा’ जैसे कंफ्यूजिंग नामों से सेव किया हुआ था. एफआईआर में दावा किया गया है कि इन लोगों के साथ व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के ज़रिए ज्योति की बातचीत हुई थी.
ज्योति के पिता ने कहा बेटी को फंसाया जा रहा है
वहीं आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ज्योति के पिता ने बेटी को फंसाने का आरोप लगाय है. ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. क्या पता पुलिस वाले सच बोल रहे हैं या झूठ बोल रहे हैं. अगर मेरी बेटी पाकिस्तान गई भी होगी तो भारत सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई कागज दिया गया होगा पासपोर्ट दिया गया होगा. कोई भी पाकिस्तान ऐसे नहीं जा सकता इनके परमिशन से वो गई होगी. मेरी बेटी गलत नहीं है. ज्योति मल्होत्रा के पिता ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि पुलिस वाले उसे फंसा रहे हैं. उस पर लग रहे सारे आरोप गलत हैं, यह नहीं हो सकता कि वो भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए काम करे.