Left Banner
Right Banner

उत्तराखंड: बद्रीनाथ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा ट्रैवलर खाई में गिरा, 8 की मौत, 7 घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया है. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस वक्त ट्रैवलर के अंदर करीब 23 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यह ट्रैवलर नोएडा से यात्रियों को लेकर नोएडा से रवाना हुआ था. सभी यात्री श्रीनगर की ओर से बद्रीनाथ हाईवे पर जा रहे थे. इसी बीच रुद्रप्रयाग में सड़क किनारे बनी गहरी खाई में ट्रैवलर गिर गया.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं. लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव अंदर फंसे हुए हैं. वहीं जो लोग घायल हैं उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. इस भीषण हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी एक्स पर शोक व्यक्त किया है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस लगी हुई हैं. सीएम धामी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisements
Advertisement