अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. अयोध्या से दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं की ट्रैवलर वैन डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में सात महिलाओं समेत 9 लोग घायल हो गए.
घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 50 के पास हुई. श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करके दिल्ली लौट रहे थे. हादसा तब हुआ जब ट्रैवलर वैन एक पिकअप को ओवरटेक कर रही थी. इस दौरान वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.
सभी को पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों ने तुरंत 112 पर फोन किया. पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया गया. घायलों में सीमा, अमित प्रताप, के गोस्वामी, गणेश, माहिया, अंजलि, शर्मिला, बबीता और नीतू शामिल हैं.
डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया. राहत की बात यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. आधे घंटे के इलाज के बाद सभी घायल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.