Vayam Bharat

रक्षाबंधन के बाद यात्रा करना नहीं होगा आसान, इन तारीखों में 46 ट्रेन रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

शहडोल: बिलासपुर रेल मंडल के पीआरओ अंबिकेश साहू बताते हैं कि, ”बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बिलासपुर कटनी क्षेत्र के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा. उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का ये कार्य 24 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा.’

Advertisement

यात्रा करने से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी, मुडवारा, बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य भी 26 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा. रेल यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए दोनों कार्य एक साथ किये जा रहे हैं. जिससे गाड़ियों का परिचालन अलग-अलग प्रभावित न होते हुए एक बार ही होगा और यात्रियों को दो बार प्रभावित परिचालन का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की गति में तेजी आएगी.

तीसरी रेल लाइन के कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली गाडियां

– दिनांक 28 अगस्त, 4 एवं 11 सितम्बर, 2024 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

– दिनांक 28 अगस्त से 5 सितम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त से 5 सितम्बर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त से 5 सितम्बर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त से 5 सितम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त से 06 सितम्बर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 एवं 30 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 एवं 31 अगस्त, 03 एवं 05 सितम्बर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 अगस्त, 02 एवं 05 सितम्बर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 30 अगस्त, 03 एवं 06 सितम्बर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 27 अगस्त, 01 एवं 03 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 28 अगस्त, 04 सितम्बर, 2024 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 अगस्त, 05 सितम्बर, 2024 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

– दिनांक 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Advertisements