Left Banner
Right Banner

“मुंबई से इलाज, पटना से जुड़ाव और औरंगाबाद में सेवा — कैंसर से जंग हार गए प्रशांत कुमार!”

औरंगाबाद: लंबे समय से कैंसर पीड़ित जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार (52) की मौत हो गई. सोमवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों न मृत घोषित कर दिया. मुंबई के महावीर कैंसर संस्थान से उनका इलाज चल रहा था. प्रशांत पिछले 8 वर्षों से औरंगाबाद में सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे.

उनकी मौत की खबर सुनते ही कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. काफी संख्या में समाहरणालय में कार्यरत कर्मी अस्पताल पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया. वे मूल रूप से पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. सदर अस्पताल में मृतक के बड़े पुत्र पुष्कर नारायण ने बताया करीब 2 वर्ष पहले माउथ कैंसर का पता चला था.

इसके बाद लंग्स भी प्रभावित हो गया. पिछले साल सितंबर माह में उनका ऑपरेशन कराया गया था. इसके बाद मुंबई स्थित महावीर कैंसर संस्थान से उनका इलाज चल रहा था. घटना के बाद पत्नी अमृता शर्मा, पुत्र पुष्कर नारायण, प्रत्यूष नारायण समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा.

Advertisements
Advertisement