Left Banner
Right Banner

रायपुर एम्स में पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज शुरू

रायपुर: छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का रायपुर एम्स में इलाज शुरू हो गया है. सीएम विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनसे मिलने भी पहुंचे थे और पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी दी थी.

तीजन बाई को आटोमेटिक बेड और व्हील चेयर: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए ये जरुरी उपकरण उपलब्ध करा दिया है.

एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है. डॉक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है.

पंडवानी गायिका तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन: पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित तीजन बाई ने पंडवानी के जरिए छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेश में रोशन किया है. तीजन बाई छत्तीसगढ़ की पहचान हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार भी तीजन बाई की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

 

सीएम साय ने स्वास्थ्य मंत्री को दी जिम्मेदारी: खुद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और अपने प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को तीजन बाई की देखरेख करने की पूरी जिम्मेदारी दी है.

Advertisements
Advertisement