लखीमपुर खीरी : मामला फूलबेहड़ ब्लाक के गांव मुकुंदा का है. यहां सर्प मित्र कुंज बिहारी रहते हैं. वो सांपों समेत अन्य वन्य जीवों को बचाने का काम करते हैं. लगभग सभी जीवों से बहुत प्रेम रखते है. रविवार दोपहर उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि गांव के बाहर सड़क किनारे एक घायल सांप पड़ा है. उसकी पीठ से खून निकल रहा है. वह चल नहीं पा रहा.
सर्प मित्र कुंज बिहारी तुरंत वहां पहुंचकर सर्प को कपड़े के झोले रखकर सांप को लेकर पहुंचे और घर लाकर दवा लगाई, लेकिन सांप को रेंगने में दिक्कत हो रही थी. यह देखकर कुंज बिहारी का दिल पसीज गया.
वह अपने दोस्त के साथ घायल सांप को लेकर लखीमपुर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे. यहां सांप का इलाज शुरू किया गया. जैसे ही आस-पास के लोगों को सूचना मिली की अस्पताल में सांप को इलाज के लिए लाया गया है, यहां भीड़ लग गई.
घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है सांप
जिला पशु चिकित्सालय में मौजूद वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा ने सांप का इलाज किया. उसे दवा लगाई। इसके बाद मरहम पट्टी की. उन्होंने बताया कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. फिलहाल टांके लगा दिए हैं.
इंजेक्शन भी लगाया है. बुधवार को फिर बुलाया है. यह सांप घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है. इसकी लंबाई 12 फीट से लेकर 15 फीट तक होती है. यह सांप घोड़े से भी तेज दौड़ने की क्षमता रखता है.