गोण्डा: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाभियान–2025 के अंतर्गत आज शिक्षक बन्धु इंटर कॉलेज, बालपुर (टेढ़ी नदी के किनारे) भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश एवं जनपद की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा रहीं. इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर एवं टेढ़ी नदी के तट पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए.
वृक्षारोपण करते हुए सभी अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और वृक्षों के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि धरती की हरियाली, वर्षा के चक्र और जैव विविधता को संतुलित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें एनसीसी के कैडेट्स, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया गया, ताकि वे उन्हें अपने घर अथवा मोहल्ले में लगाकर उसकी देखभाल करें और वृक्षों के महत्व को समझ सकें. कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास का आरंभ है. जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को सुरक्षित, स्वच्छ और हरित वातावरण देना है.
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि पूरे जनपद में वृक्षारोपण महाभियान को जन-सहभागिता से अभियान के रूप में चलाया जा रहा है और सभी विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने आशा जताई कि जनपद गोण्डा इस बार भी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पार करेगा. यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया. कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को पौधों के रखरखाव व देखभाल करने शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी सदर, करनैलगंज, उप वनाधिकारी सुदर्शन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शारदा कांत पाण्डेय व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.