अजमेर: पृथ्वीराज खेड़ा के पशुपालकों पर गोला चरागाह में वृक्षारोपण को नुकसान पहुंचाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अजमेर: जिले की ग्राम पंचायत गोला की सरपंच सुमन कंवर ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन को ज्ञापन देकर चरागाह वृक्षारोपण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिस पर पीसांगन विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने समझाइस के विफल प्रयास के बाद ग्राम विकास अधिकारी को संबंधित पशुपालकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए.

सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत गोला ने लगभग चार वर्षों के प्रयास के बाद मनरेगा योजना के तहत चरागाह में वृक्षारोपण कार्य पूरा किया है. इस परियोजना पर लगभग 5 लाख रुपये की लागत आई और 800 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, शीशम, खेजड़ी और बरगद जैसे स्थानीय पर्यावरण के अनुकूल प्रजातियां शामिल थीं.

आरोप है कि गांव पृथ्वीराज खेड़ा के कुछ व्यक्तियों के द्वारा अपने पशुओं को चरागाह में डालकर पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. गार्ड के बार-बार रोकने के बावजूद यह गतिविधि जारी है, जिससे वर्षों की मेहनत और सरकारी निवेश पर पानी फिरने का खतरा है. सरपंच ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण कार्य सुरक्षित रह सकें और भविष्य की पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके.

शिकायत के बाद को पीसांगन विकास अधिकारी सोहनलाल डारा मौके पर पहुंचे. उन्होंने पृथ्वीराज खेड़ा के पशुपालकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पशुपालक चारे की कमी बताकर पशुओं को चराने के लिए अड़े रहे. उनके निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी एकता मुंडोतिया को मांगलियावास थाने में आरोपी पशुपालकों के खिलाफ चारागाह को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है.

 

Advertisements