Vayam Bharat

वन रक्षकों की लापरवाही से पेड़ों की कटाई! मरवाही वनमंडल DFO ने की कड़ी कार्रवाई

 

Advertisement

पेंड्रा :  अवैध कटाई की रोकथाम में नाकाम होने और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर दो फॉरेस्ट गॉर्ड निलंबित हुए हैं. मरवाही वनमंडल के देवरीखुर्द परिसर के विष्णु जायसवाल वनरक्षक और अमारू बीट के संजय पैकरा वन रक्षक को मरवाही वनमंडल DFO ने निलंबित किया है.

मरवाही वनमंडल DFO रौनक गोयल ने कार्यवाही करते हुए दो फॉरेस्टगार्ड को अवैध कटाई की रोकथाम और शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है. दरअसल मरवाही वनमंडल के पेण्ड्रा वनरेंज के देवरीखुर्द परिसर में पेड़ो की अवैध कटाई की शिकायत मिलने के बाद ये कार्यवाही हुई है.

जहां जांच के दौरान 67 नग पेड़ो के कटे हुए ठूठ पाए गए थे. जिसके बाद विष्णु जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए DFO ने निलंबित कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ अमारू परिसर वनपरिक्षेत्र में भी पेड़ो की अवैध शिकायत मिली थी जांच के बाद यहां 38 नग कटे हुए पेड़ो के ठूठ पाएं गए थे.

जाँच के बाद शिकायत सही पाई गई जिसके बाद यहां के बीट गॉर्ड संजय पैकरा को भी DFO ने निलंबित कर दिया है.वही निलंबन अवधि में दोनों वनरक्षकों का मुख्यालय मरवाही वनमंडल कार्यालय पेंड्रारोड निर्धारित किया गया है जिन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

Advertisements