शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले निवेशकों का उत्साह बढ़ा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ने मजबूती दिखाई। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में तेजी का रुख रहा और दोपहर तक कई सेक्टर्स में बड़ी बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 250 अंकों तक चढ़ गया। ऑटो, एफएमसीजी और टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी खरीदारी से बाजार का मूड सकारात्मक बना। निवेशकों को उम्मीद है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार कुछ बड़े और राहत भरे फैसले ले सकती है, जिसका सीधा फायदा कंपनियों और उपभोक्ताओं को मिलेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी दरों में कटौती या कुछ सेक्टर्स के लिए रियायतें मिल सकती हैं। यही वजह है कि निवेशक पहले से ही आक्रामक तरीके से खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में 15% से 18% तक की तेजी देखने को मिली। इस सेक्टर की कंपनियों को उम्मीद है कि टैक्स में राहत से उनकी लागत घटेगी और मार्जिन बढ़ेगा।
ऑटो सेक्टर भी चमका और मारुति, टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों में निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई। वहीं आईटी और टेक स्टॉक्स में भी तेजी आई, जिससे निफ्टी को मजबूती मिली।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में यह तेजी बरकरार रह सकती है, लेकिन जीएसटी बैठक में फैसलों के बाद ही लंबी अवधि का रुख साफ होगा। यदि काउंसिल दरों में कटौती और सरलीकरण जैसे फैसले करती है तो आने वाले दिनों में बाजार नई ऊंचाई छू सकता है।
निवेशकों के लिए यह समय सतर्क रहते हुए निवेश करने का है क्योंकि तेज रैली के बाद मुनाफावसूली का दबाव भी आ सकता है। हालांकि, घरेलू आर्थिक संकेतक मजबूत हैं और विदेशी निवेशक भी लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार को समर्थन मिल रहा है।
कुल मिलाकर जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह है और निवेशक बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदारी कर रहे हैं। सेंसेक्स-निफ्टी की तेजी ने बाजार में एक बार फिर जोश भर दिया है।